भीलवाडा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01/01/2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जावेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु 29 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।