जोधपुर (गजेन्द्र जांगिड़) :- महात्मा गांधी चिकित्सालय जोधपुर में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी 27 अगस्त को ड्यूटी से घर लौटते समय रोड़ दुर्घटना से निधन हो गया था। जिस पर पारिवारिक स्थिति को देखते हुए तथा 8 वर्षीय बच्ची के भविष्य को देखते हुए जोधपुर शहर मेडिकल कॉलेज के अधीन समस्त चिकित्सालयों ने सामूहिक सहयोग से 5,63000 हजार रुपए की 10 वर्ष के लिए एफ डी करवाई तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा नर्सिंग अधीक्षक उमा राम चौधरी, अरविंद परिहार, भगवान सिंह मेड़तिया तथा समस्त नर्सिंग अधिकारियों की उपस्थिति में दस्तावेज बच्ची के हाथों में परिवार की उपस्थिति में प्रदान किए। अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि ये मुहिम संगठन से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर परिवार मान कर चलाई जिसमें गुलाब सिंह सांखला तथा समस्त नर्सिंग परिवार का खूब सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
अस्थाई नर्सिंग अधिकारी के निधन के पश्चात साथी नर्सिंग अधिकारियों ने कराई बच्ची के नाम 561000 की एफडी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान