Explore

Search

October 20, 2025 5:23 am


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

अस्थाई नर्सिंग अधिकारी के निधन के पश्चात साथी नर्सिंग अधिकारियों ने कराई बच्ची के नाम 561000 की एफडी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर (गजेन्द्र जांगिड़) :- महात्मा गांधी चिकित्सालय जोधपुर में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी 27 अगस्त को ड्यूटी से घर लौटते समय रोड़ दुर्घटना से निधन हो गया था। जिस पर पारिवारिक स्थिति को देखते हुए तथा 8 वर्षीय बच्ची के भविष्य को देखते हुए जोधपुर शहर मेडिकल कॉलेज के अधीन समस्त चिकित्सालयों ने सामूहिक सहयोग से 5,63000 हजार रुपए की 10 वर्ष के लिए एफ डी करवाई तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा नर्सिंग अधीक्षक उमा राम चौधरी, अरविंद परिहार, भगवान सिंह मेड़तिया तथा समस्त नर्सिंग अधिकारियों की उपस्थिति में दस्तावेज बच्ची के हाथों में परिवार की उपस्थिति में प्रदान किए। अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि ये मुहिम संगठन से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर परिवार मान कर चलाई जिसमें गुलाब सिंह सांखला तथा समस्त नर्सिंग परिवार का खूब सहयोग रहा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर