प्रतापगढ़। पुलिस ने तीन दिनों में नगदी और चांदी जब्त करने की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार से 80 किलो चांदी और 14 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। पुलिस ने कार को जब्त कर दो लोगों को डिटेन किया है। देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुंगा तालाब चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी, तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक कार आई। जिसको रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें चार बेग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे और 14 लाख रुपए की नगदी थी। इस विषय में पूछे जाने पर कार में सवार व्यक्ति कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। चांदी के जेवरात का वजन किया गया तो वह 79 किलो 860 ग्राम निकला। पुलिस ने जेवरात और नगदी जप्त करते हुए कार सवार चित्तौड़गढ़ के मंडफिया निवासी पुष्कर सिंह राजपूत और उदयपुर के गिरवा निवासी महेंद्र सिंह सोलंकी को डिटेन किया है। फिलहाल जेवरात और नगदी के विषय में दोनों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले प्रतापगढ़ में पुलिस ने इसी तरह नाकाबंदी के दौरान एक करोड रुपए की नगदी और 5 किलो चांदी बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट न्यूज़
चीफ़ जस्टिस ने किया कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन : बोले दिव्यांग को मिले समानता का अधिकार
November 22, 2024
4:53 pm
80 किलो चांदी और 14 लाख रुपए की नगदी जब्त : दो लोग डिटेन, प्रतापगढ़ की देवगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान