नागौर। जिले के खींवसर में बीती रात लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है। लेपर्ड दिखने की सूचना पर वन विभाग एक्टिव हो गया है। डीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि खींवसर में ताड़ावास चौराहे पर एक दुकान के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड का मूवमेंट नजर आया है। सूचना मिलने के बाद से वन विभाग के स्थानीय रेंजर समेत पूरी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्च किया तो लेपर्ड के फुटप्रिंट भी मिले हैं। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने लेपर्ड की पुष्टि की है। फिलहाल एहतियातन परबतसर से पिंजरा मंगवा कर खींवसर नर्सरी में रखवाया गया है। साथ ही जयपुर की ग्रैपिंग टीम को भी सूचना दी गई है। आमजन को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। डीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि लेपर्ड का मूवमेंट को ट्रेस किया जा रहा है। अगले मूवमेंट को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएग। फिलहाल यह माना जा सकता है कि इस एरिया में काफी वन्य क्षेत्र और गैर आबादी क्षेत्र होने की वजह से लेपर्ड यहां का लेटेस्ट रेजिडेंट भी हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़
चीफ़ जस्टिस ने किया कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन : बोले दिव्यांग को मिले समानता का अधिकार
November 22, 2024
4:53 pm
उदयपुर के बाद नागौर में लेपर्ड की दस्तक : खींवसर में एक सीसीटीवी कैद हुआ लेपर्ड, वन विभाग ने मंगवाया पिंजरा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान