Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:11 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अनंतारा रिसॉर्ट में आग से 3 टैंट जले : पानी-मिट्टी से 1 घंटे में बुझाई आग; सम गांव में नहीं है फायर ब्रिगेड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के सम गांव में बीती रात एक रिसॉर्ट में अचानक आग लग जाने से 3 लग्जरी टैंट जलकर खाक हो गए। सम गांव में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने के प्रयास किए। इस दौरान सम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब 3 टैंट जलकर राख हो गए। टैंट में रखा सभी सामान भी जल गया। वहीं 2 अन्य टैंट को फाड़कर अलग करने से नुकसान हुआ। सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। हम आग लगने के कारणों और आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। गनीमत रही कि उस दौरान रिज़ॉर्ट में कोई सैलानी नहीं था, अन्यथा जनहानी आदि भी हो सकती थी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- सम गांव स्थित मुख्य सड़क के पास अनंतारा रिसॉर्ट में मंगलवार रात करीब 10 बजे के बाद शॉर्ट सर्किट से एक टैंट में अचानक आग लग गई। अचानक आग की लपटें उठने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आस पास के अन्य रिसॉर्ट के लोग भी आग बुझाने में लग गए। सम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। कपड़े से बने टैंट में आग लगातार बढ़ती रही। इस दौरान लोगों ने पानी के टैंकर और आसपास की मिट्टी डालकर आग को बुझाने के प्रयास किए।

टैंट फाड़कर बाकी टैंट किए अलग

आग एक टैंट में पहले लगी। उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ती हुई पास के दूसरे और तीसरे टैंट में भी लग गई। आग को बढ़ते देख अन्य टैंट को बचाने के लिए लोगों ने आसपास के 2 टैंट को फाड़कर अलग किया, ताकि आग फैले नहीं। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर आग से 3 टैंट, टैंट में रखा फर्नीचर आदि सभी जल गए। बताया जा रहा है कि आग से 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

सम गांव में नहीं है फायर ब्रिगेड की व्यवस्था

जैसलमेर से 45 किमी दूर पर्यटन स्थल सम में दमकल की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आग लग जाने की घटना होने पर जैसलमेर से दमकल भेजी जाती है। सम इलाके में 150 से भी ज्यादा रिसॉर्ट है जहां हर साल लाखों सैलानी आते हैं। ऐसे में आग लगने पर दमकल नहीं होने से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से पर्यटन सीजन के दौरान दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर