जयपुर। जिले से अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर जाने वाले राजस्थानियों के लिए अच्छी खबर है। स्पाइसजेट एयरलाइंस 15 अक्टूबर से जयपुर से अहमदाबाद, वाराणसी और अमृतसर के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह तीनों फ्लाइट हर दिन जयपुर से संचालित होगी। इसके साथ ही तीनों शहर से भी वापस जयपुर फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। इसका प्रस्तावित किराया 2600 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि 15 नवंबर से जयपुर से वाराणसी के लिए हर दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी। जो 2 घंटे में अपने सफ़र को पूरा कर सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह वाराणसी से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी। जो 2 घंटे 15 मिनट में अपने सफ़र को पूरा कर दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
इसी तरह जयपुर से अमृतसर के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगी। जो 1 घंटे में अपने सफ़र को पूरा कर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। जबकि दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट अमृतसर से उड़ान भरेगी। जो एक घंटा 20 मिनट में अपने सफ़र को पूरा कर शाम 4 बजकर 35 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसके साथ ही जयपुर से स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट हर दिन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। जो 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर 6 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह अहमदाबाद एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रात 9 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी। जो 1 घंटे 40 मिनट में अपने सफ़र को पूरा कर 11 बजकर 5 मिनट पर जयपुर लैंड करेगी। बता दें कि पिछले दिनों जयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी किया गया था। जिसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की 6 फ्लाइट्स शामिल नहीं थी। ऐसे में 15 नवंबर से स्पाइसजेट एयरलाइंस की 6 नई फ्लाइट के संचालन के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से 76 फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।