जालोर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए 2 वांरटियों हरीश कुमार व महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। न्यायालय से जारी कुल 6 गिरफ्तार वारंटियों का निस्तारण करवाया। जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाल जसवंत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 वारटियों जालोर के हेडपोस्ट ऑफिस रोड निवासी हरीश कुमार पुत्र देवीलाल व महेन्द्र कुमार पुत्र लसाराम माली को गिरफ्तार किया। कार्यवाही पुलिस टीम कोतवाल जसवंतसिंह कॉन्स्टेबल अमन, हनुमानराम व धनवंतरी रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm
कोतवाली पुलिस ने 2 वांरटियों को किया गिरफ्तार : न्यायालय से जारी कुल 6 गिरप्तारी वारंटियों का कराया निस्तारण


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान