Explore

Search

July 5, 2025 10:46 pm


राशन के लिए दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है : ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को बताई समस्या, गांव में ही बंटवाने को कहा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में दिवाली की राम-राम करने निकले शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को मंदिरगढ़ गांव के निवासियों ने राशन को लेकर हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि राशन का गेहूं लेने के लिए 10 किलोमीटर दूर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर जाना पड़ता है। वहां भी दुकान अक्सर बंद मिलती है। जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिला रसद अधिकारी कोटा राहुल मीणा को फोन कर कहा कि नियमानुसार उचित मूल्य की दुकान की अधिकतम दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं हो सकती। फिर मंदिर गढ़ वालों को 10 किलोमीटर दूर उचित दुकान पर गेहूं लेने क्यों जाना पड़ता है। दिलावर ने कहा कि जो गलत है तुरंत इसकी जांच करो और राशन का गेहूं मंदिर गढ़ गांव में ही बंटवाओ। दिलावर ने पांच दिन में एक्शन लेने और कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। मदन दिलावर ने मोहनपुरा गांव से काला कुआं होते हुए रेबारियो के बड़े धार्मिक स्थल कल्ला जी महाराज तक ग्रेवाल सड़क बनाने की घोषणा की। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोहनपुर को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विद्यालय करने की घोषणा की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर