दौसा। जिला पुलिस की विशेष टीम व सिकंदरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 48 हजार रुपए कैश व ताश के पत्ते जब्त किए हैं। थाना इंचार्ज सुणीलाल ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि अचलपुरा स्कूल की बाउंड्री के पास खाली जगह में 10-12 लोग ताश पत्तों पर दाव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे हैं। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की और 12 लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली, जिनके पास कैश व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस ने टोडाभीम निवासी अलताफ, अचलपुरा निवासी बद्री प्रसाद सैनी, गेरोटा निवासी शिवराम मीणा, अनाज मंडी के सामने गीजगढ़ निवासी कांजीराम खटीक, टोड़ाभीम निवासी अरुण मीणा, राजकुमार बैरवा नाहरखोहरा निवासी सुरेश मीणा, छोकरवाड़ा निवासी मुकेश माली, निहालपुरा निवासी समर सिंह बैरवा, विनोद बैरवा, जिंसीपुरा टोडाभीम निवासी बलराम मीणा व छोकरवाड़ा निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm

सिकंदरा क्षेत्र में जुआ खेलते 12 गिरफ्तार : 1.48 लाख रुपए बरामद, DST को मिला था इनपुट; पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान