जयपुर। जिले में एलिवेटेड रोड ‘भारत जोड़ो सेतु’ पर बुधवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस ने घायल युवक को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया- हादसे में संतोष झा (22) निवासी सुंदर विहार स्वेज फार्म महेश नगर की मौत हो गई। घायल दोस्त मंजेश का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे दोनों दोस्त बाइक से एलिवेटेड रोड ‘भारत जोड़ो सेतु’ पर जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों दोस्तों को गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान संतोष झा की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाना परिसर में खड़ा करवाया। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर संतोष का शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm

जयपुर में एलिवेटेड रोड पर एक्सीडेंट, युवक की मौत : दोस्त के साथ जा रहा था, मोड़ पर दीवार से टकराई बाइक


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान