बाड़मेर। दीपावली की छुट्टी के दिन कलेक्ट्रेट में एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर अंदर घुस गया। खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया। मामला बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर गुरुवार की है। इधर जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले ही व्यक्ति वहां से भाग गया। हालांकि पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक मामला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अुनसार साला व बहनोई के बीच रुपए को लेकर विवाद था। साला कचहरी परिसर में कोई एप्लीकेशन लिखवाने के लिए पहुंचा। तो पीछे-पीछे बहनोई बोतल लेकर पहुंच गया। बहनोई मगराज वहां पर आत्मदाह की धमकी देकर हाई वॉल्टेज ड्रामा करने लग गया। कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- मगराज (40) पुत्र स्व. मोहनलाल वाल्मिकी निवासी बापू कॉलोनी बाड़मेर अपने साले रवि के साथ रुपए को लेकर विवाद था। साला रवि कोर्ट में कोई रिपोर्ट लिखवाने के लिए गया फिर मगराज वहां पेट्रोल लेकर पहुंच गया। सूचना मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे, उससे पहले युवक मौके से भाग गया था। फिलहाल दोनों को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों को शांति भंग 170 बीएनएस के तहत हिरासत में लिया है।
1 मिनट 11 सेकेंड का वीडिया आया सामने
सोशल मीडिया के जरिए एक वीडिया सामने आया। जिसमें एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के आगे चिल्ला रहा है। खुद पर पेट्रोल छिड़कता हुआ गाली-गलौच कर रहा है। उसके बाद एक महिला उसके पास एक पेपर लेकर आती है। फिर युवक पेट्रोल की बोतल सड़क पर रखकर पेपर लेकर इधर-उधर घूमता है। वहीं महिला बोतल में पेट्रोल नीचे गिरा देती है। एक आधे घंटे यह ड्रामा चलता रहा। पुलिस पहुंचने पर युवक व महिला वहां से भाग गए।