Explore

Search

March 22, 2025 2:58 pm


भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बडी कार्यवाही

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पुलिस थाना आसीन्द द्वारा दो तस्करों को अलग-अलग कार्यवाही में गांजा सहित किया गिरफ्तार

एक महिला तस्कर के कब्जे से 01 किलो 740 ग्राम तथा एक पुरूष तस्कर के कब्जे से 10 किलो 840 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त

भीलवाडा (आसीन्द)। जिले के आदेशानुसार दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन में व ओमप्रकाश सोलंकी वृत्ताधिकारी, वृत्त आसीन्द के सुपरविजन मे हंसपाल सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी, थाना आसीन्द के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

प्रथम कार्यवाहीः- दिनांक 30.10.2024 को थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिन के समय एक महिला हाथ में थैली लिये हुए नजर आई, जो पुलिस टीम को देखकर थैली को अपने लुगडी व पहने कपडों की आड़ में छिपाते हुए नजर बचाते हुए तेज कदमों से एक गली मे जाने लगी तो शंका के आधार पर महिला कानि. द्वारा चैक किया तो महिला सजना देवी रावल के कब्जे में रखी थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 01 किलो 740 ग्राम होना पाया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया तथा महिला तस्कर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

द्वितीय कार्यवाही:- दिनांक 30.10.2024 को थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम द्वारा संध्याकाल गश्त के दौरान सोपुरा बस स्टेण्ड के अन्दर एक व्यक्ति दो सफेद कट्टे लेकर दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर कट्टों को उठाकर हडबडाते हुए भागने की कोशिश करने लगा तो शंका के आधार पर थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम द्वारा घेरा डालकर चैक किया तो उक्त व्यक्ति भरदा चन्द उर्फ बरदाराम गुर्जर के कब्जे में रखे दोनों कट्टों में अवैध मादक पदार्थ गांजा (मात्रा 10 किलो 840 ग्राम) होना पाया गया। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया तथा तस्कर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर