Explore

Search

July 8, 2025 2:20 am


अजमेर में पाइप फैक्ट्री व गोदाम धधका : आगजनी से लाखों का नुकसान, 4 दमकलों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के मदार इलाके में पाइप फैक्ट्री व गोदाम में रविवार देर रात आग लग गई। कुछ ही मिनट में विकराल हुई आग में लाखों का सामान जल गया। आग की सूचना पर गोदाम मालिक और स्थानीय लोगों ने आस पड़ोस की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

4 दमकलों ने 2 घंटे में पाया काबू

अग्निशमन कार्यालय के अनुसार-नाकामदार में प्रतीक जैन के गोदाम में रविवार रात करीब 10 बजे आग लग गई। सूचना पर दमकल पहुंची और 4 दमकल की मदद से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चला है। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोदाम के बाहर खड़े लोगों को एक तरफ करते हुए यातायात सुचारु कराया। इस दौरान आसपास से गुजरने वाले वाहनों के सवार लोग सड़क पर जमा हो गए। गोदाम मालिक व स्थानीय लोगों ने जलती गोदाम में से कुछ सामान निकालने का प्रयास किया। लेकिन आग की तपन और लपटें तेज होने के कारण आग बुझाने के प्रयास नाकाफी रहे। इस दौरान बाकी आधे गोदाम तक आग फैल गई। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर