भीलवाड़ा। एक युवक के साथ सुसराल में मारपीट के बाद इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर अपने बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मामला बूंदी जिले के डाबी थाने का है। थाने के एएसआई परमेश्वर ने बताया कि एक युवक ने भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, इस सूचना पर वो भीलवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्हें मृतक बिजोलिया के लोरदा निवासी धर्मराज पिता मोदू भील ( 20 ) की मां और बहन मिली।
मां बोली- बेटे को उसके ससुराल वालों ने पीटा
मां ने आरोप लगाया कि उसका बेटा धनराज 2 दिन पहले अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल रामनगर डाबी गया था। जहां किसी बात से नाराज होकर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान धर्मराज ने दम तोड़ दिया।
बहन बोली- फोन आया था, इसे ले जाओ वरना मार डालेंगे
मृतक की बहन सुगना भील ने बताया कि उसके भाई की पत्नी दो-तीन महीने से अपने पीहर में ही रह रही थी और धर्मराज उसे लेने सुसराल गया था। शनिवार रात 9 बजे धनराज के ससुराल से फोन आया था कि इसे यहां से ले जाओ वरना इसे मार डालेंगे। इस पर हम उसके ससुराल पहुंचे थे, जहां धनराज घायल हालत में मिला था। जब उनसे धर्मराज के घायल होने की बात पहुंची तो वो लड़ने लगे और ढंग से जवाब नहीं दिया। इस पर हम उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर आए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।