बयाना। सदर थाना इलाके में खोहरा-बछेना गांव के जंगलों में बीती रात गो तस्करों और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 7 राउंड फायरिंग हुई। जवाबी फायरिंग से घबराकर तस्कर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर जंगलों में फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक में 22 गाय, बछड़े भरे हुए थे। इसके साथ ही जंगल में इकट्ठा किए गए 100 से ज्यादा गोवंश को भी मुक्त कराया गया है। ट्रक में भरे गोवंश को भरतपुर गौशाला भिजवाया गया है। बयाना एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे क्यूआरटी को गोरक्षा दल ने झील पुलिस चौकी अंतर्गत खोहरा बछेना गांव के जंगलों में तस्करों द्वारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर गौ रक्षा दल के साथ क्यूआरटी, सदर थाना और झील पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी पांच राउंड फायरिंग की। जवाब में क्यूआरटी ने भी गो तस्करों पर दो राउंड फायर किए। जवाबी फायरिंग से घबराकर गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के इलाके से गोवंश को ट्रक में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाने की तैयारी में थे। क्यूआरटी टीम के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल सुरज्ञानी मीणा ने बताया कि ट्रक में करीब 25-30 गोवंश भरा हुआ है। जंगल में गौ तस्करों के साथियों ने करीब 100-150 गोवंश को एक जगह पर इकट्ठा कर रखा था। उसे भी मुक्त कराया गया है। तस्कर गोवंश को मेवात इलाके के बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) में ले जाने की तैयारी में थे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
गायों को काटने ले जा रहे तस्करों ने की फायरिंग : एक के बाद एक पुलिस टीम पर पांच गोलियां दागी, जवानों ने भी जवाब में फायर किए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान