धौलपुर। पत्थर की खदानों में काम करने वाले एक युवक की सिलिकोसिस की बीमारी से मौत हो गई। युवक की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। जहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक युवक नाथू सिंह (35) पुत्र प्यारेलाल लोधा निवासी अतरौली थाना दिहौली का निवासी था। जो पत्थर की खदानों में काम करता था। जिससे उसे सिलिकोसिस जैसी घातक बीमारी हो गई थी। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया हैं। धौलपुर जिले में खनन के काम के चलते सिलिकोसिस की बीमारी पैर पसार चुकी हैं। जिस बीमारी की चपेट में आने से युवक नाथू सिंह कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी युवक ने सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद दम तोड़ दिया। जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
सिलिकोसिस की बीमारी से युवक ने तोड़ा दम : अस्पताल लाने से पहले हुई मौत, कई दिनों से सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान