प्रतापगढ़। जिले में अंबामाता मेले में विभिन्न नाश्ता, मिठाइयों, आइसक्रीम, पानी पतासे, चाय आदि की दुकानों का निरीक्षण किया। जिससे मेले में आमजन को शुद्ध और पौष्टिक खाद्य सामग्री मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. जीवराज मीणा ने बताया-इस दौरान अनेक दुकानों का निरीक्षण कर जलेबी, बादाम शेक का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया-विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट पर सही पानी का उपभोग करने, साफ सफाई रखने, डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया। मेले में निरीक्षण के दौरान खराब हुई दूषित खाद्य सामग्री जलेबी ,पकौड़ी, लड्डू, पोहे को मौके पर ही हाथों हाथ निस्तारण किया गया। साथ ही दुकानदारों को सही खाद्य सामग्री बेचने हेतु पाबंद किया गया। साथ ही बताया कि मेले में लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा। ताकि सभी को सही खाद्य सामग्री मिल सके। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा, सहयोगी गोपाल कुमावत, विक्रम सिंह मीणा शामिल रहे।