Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:48 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कार हटाने के विवाद में मां-बेटे का सिर फोड़ा : 10 से ज्यादा लोग लाठियां लेकर घर में घुसे, पत्थर फेंके; 2 अलवर रेफर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। कार हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटे पर लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां और पत्थर चले। घटना में मां और बेटा गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला अलवर के अकबरपुर गांव का सोमवार सुबह 8 बजे का है। अकबरपुर थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया- परिवार की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। महिला को अधिक चोट आई है। प्राथमिक जांच झमें गड़े का कारण नाली की सफाई होना बताया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कार हटाने की बात पर हुआ विवाद

जिला अस्पताल में भर्ती महिला प्रकाश देवी ने बताया कि सोमवार सुबह अपने घर के बाहर नाली की सफाई करने में लगी थी। तब वहां पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने आकर घर के बाहर खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। इसके बाद मैंने उसे कहा कि यह कार हमारी नहीं है किसी और की है। यह सुनते ही युवती गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद मेरी उससे अभद्र भाषा का उपयोग करने पर कहासुनी हो गई। युवती लौट गई लेकिन, कुछ देर में अपने परिजनों को ले आई। उनके हाथ में लाठियां और डंडे थे। आते ही उन्होंने मेरे घर में घुसकर परिजनों पर हमला कर दिया। मेरे बेटे नवीन के सिर पर लाठी मारी। मैं बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझपर भी लाठी से हमला किया। मेरे सिर में चोट आई और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भीड़ ने लाठियां चलाई, पथराव भी किया

वीडियो में दो पक्ष आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ओर से जमकर लाठियां चल रही है। वीडियो में नजर आ रहा मकान प्रकाश देवी का है। जहां बाहर कई लोगों की भीड़ जमा है। बाहर खड़े 6 से 7 लोग लगातार प्रकाश देवी के बेटों पर लाठियां चला रहे हैं। वहीं प्रकाश देवी बीच-बचाव करने में जुटी हैं। घर के सामने खड़े कुछ युवकों ने पत्थर हाथ में ले रखे हैं। जो घर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर