पोकरण। पोकरण-जैसलमेर सड़क मार्ग पर सोमवार रात करीब 1:30 बजे दो कारों की भिड़ंत में 16 लोग घायल हो गए। घायलों में से 8 को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी में जैसलमेर के डेढ़ा गांव के एक परिवार के लोग अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान पोकरण-जैसलमेर सड़क मार्ग पर सोढ़ाकौर और चाधण गांव के पास सामने से आ रही गुजरात की होंडा मोबिलियो गाड़ी से सोमवार रात करीब 1:30 बजे टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोग घायल हो गए। अजमेर से लौट रहे परिवार की इनोवा में अली (32) पुत्र मोहम्मद अली, उस्मान (18), राजेखान (15), सिकंदर खान, ड्राइवर भोमाराम (40), कमरखान (21) और जमरेखान (22), वहीं मोबिलियो में सवार वेदांत (6), विक्रम (15), कालूराम (63), ड्राइवर मगराज (30), पलक (6), लाला, ज्योति (29) निवासी जूनागढ़ (गुजरात), भाविन और अनिता (30) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को लाठी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल उस्मान, राजेखान, ज्योति, अनिता, अली (पुत्र मोहम्मद अली), भाविन, कमरखान और जमरेखान को जोधपुर रेफर किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
आमने-सामने टकराई दो कार : दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोग घायल, 8 लोग गंभीर हालत में जोधपुर रेफर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान