Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

कैरिज कारखाने से 5 लाख की शीटें चुराने वाली गैंग : चोरी का माल खरीदने वाले समेत 7 बदमाश गिरफ्तार; 450 शीटें भी बरामद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने कैरिज कारखाने से 5 लाख रुपए की लोहे की शीटें चोरी होने के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में गैंग का पर्दाफाश किया गया है। जिसमे 5 चोरों और चोरी का सामान खरीदन वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनसे चोरी की गई 450 शीटों को भी बरामद किया गया है। आईपीएफ के अनुसार, 27 अक्टूबर को एसएसई कैरिज कारखाना की ओर से 450 शीटें चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इन शीटों की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए थी। इतनी बड़ी चोरी होने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने अपने-अपने स्तर पर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही लोगों से पूछताछ की गई। आखिरकार टीमें इस निष्कर्ष पर पहुंचीं कि ये चोरी जयपुर मंडल से रेलवे का सामान और बोगियां लेने जाने वाले ट्रॉला ड्राइवर सद्दीक खान ने की है। अपने रेलवे की बोगियों की आड़ में रेलवे की स्टोर की चद्दरों को चोरी किया है। ट्रॉला ड्राइवर सद्दीक खान को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपना मुंह खोल दिया। उसने बताया कि कारखाने में ही काम करने वाले प्राइवेट लेबर साथियों फिरोज, इरफान, दीपक कुमार, शाहबाज खान के साथ मिलकर चोरी की है। इन शीटों को उन्होंने जयपुर नेशनल हाईवे पर दूदू-मौखमपुरा के मध्य रमेश कबाड़ी को बेचा है। इस पर रमेश कबाड़ी को गिरफ्तार कर उसके यहां से रेलवे की 201 शीटें बरामद कर लीं। साथ ही रमेश ने बताया कि उसने आधे से ज्यादा माल शाहपुरा में बंटी पालीवाल को बेचा है। इस पर बंटी को भी शाहपुरा से गिरफ्तार कर बची हुई स्टील की 249 शीटें बरामद कर लीं। इस तरह से आरपीएफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुछ ही दिनों में चोरी गई 450 शीटों को बरामद करने के साथ ही चोरों और चोरी का माल खरीदने वालों को गिरफ्तार कर लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर