Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:56 am


लेटेस्ट न्यूज़

पायलट बोले- यहां सब लोग राजनीति में पीएचडी होल्डर : किसकी धोती खींचनी है, किसे धक्का देना है; सब जानते हैं, ट्रैक्टर चलाकर सभा में पहुंचे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। सचिन पायलट ने कहा- यहां जो लोग बैठे हुए हैं, ये सब राजनीति में पीएचडी होल्डर हैं। जितने लोग मंच पर है, उससे ज्यादा नीचे बैठने वालों में डबल पीएचडी। इनको राजनीति का पूरा गुणा भाग आता है, किसकी हल्की सी धोती खींचनी है, किसे धक्का देना है। किसे पद पर बिठाना है, किसे पद पर बिठाकर भी पकड़ के रखना है। किसे ताकत देनी है, किसे भविष्य के लिए रखना है और किसे वर्तमान के लिए। पूरा तराजू और ताना-बाना यहां के लोग जानते हैं। जब मुरारी लाल मीणा को लोगों ने मौका दिया तो पूरे दौसा क्षेत्र का भरपूर विकास कराया। दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रचार करने पहुंचे थे। पायलट ने कुंडल में कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा के समर्थन में सभा को संबोधित किया। सभा के बाद सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी को अपने साथ गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठाकर सैंथल पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों की भीड़ के बीच ट्रैक्टर चलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मैच फिक्सिंग पर पायलट का जवाब- कांग्रेस प्रत्याशी जीतेगा

उन्होंने कहा- दौसा उपचुनाव के बारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह चुनाव किसी व्यक्ति और समाज का नहीं है, बल्कि विचारधारा और पार्टियों का है। जनता ने दोनों ही दलों को बराबर मौका दिया है, काम के इतिहास के दम पर लोग तुलना करेंगे। आज भाजपा के जो नेता भाषण दे रहे हैं, उन्हें जवाब देना पड़ेगा कि उनके शासनकाल में प्रदेश में गोलियां चली थीं। समाजों में टकराव कराया, लोगों को भिड़ाया था। वो जो माहौल पैदा हुआ था, उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है कि नहीं। इस दौरान मैच फिक्सिंग की चर्चाओं के सवाल पर भी पायलट ने जवाब दिया। उन्होंने कहा- जो लोग इस प्रकार की चर्चा करते हैं, वो भाजपा के लोग अति आत्मविश्वास में जी रहे हैं, लेकिन मतगणना होगी, तब डीडी बैरवा भारी बहुमत से विधानसभा पहुंचेंगे।

मान सम्मान देने में क्या लगता है, अभी आधा ही दिया है

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा अपने भाई जगमोहन की तुलना खुद से करने पर भी पायलट ने तंज कसा। पायलट ने कहा- मैं किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, लेकिन राज्य सरकार घोषणा पत्र में किए वादों को ही पूरा नहीं कर पा रही है। दौसा जिले के जनप्रतिनिधियों को जो मान सम्मान कांग्रेस की सरकार में मिलता है, वह बीजेपी कभी नहीं दे सकती। किरोड़ी का नाम लिए बिना पायलट ने कहा- अभी जो दिया है, वह भी आधा दिया हुआ है। मान-सम्मान देने में किसी का क्या लगता है, कोई खर्चा नहीं करना पड़ता, इसके बावजूद यदि मान सम्मान के लिए भी संघर्ष करना पड़े तो वह सरकार लोगों की भावनाओं की कदर नहीं कर सकती।

पायलट बोले- दिलों पर जिसका राज, वही नेता

पायलट ने कहा- राजनीति और जनप्रतिनिधि भावनाओं पर जीते हैं, क्योंकि पद और पोस्ट तो आते-जाते रहते हैं। कोई बर्खास्त कर दे, इस्तीफा दे दे या फिर भाग जाए। पदों की कोई गिनती नहीं होती, जनप्रतिनिधि को मान सम्मान देने से जनता के अंदर एक विश्वास कायम होता है और यदि मान सम्मान नहीं मिलता तो फिर पद लेने के बावजूद कोई नहीं पूछता। मैंने दौसा के लोगों के बीच बहुत लंबा समय देखा है। पद पर रहते हुए और बिना पद पर रहे, पक्ष-विपक्ष का भी समय मैंने देखा है। इसलिए कहना चाहता हूं कि नेता के पास पद हो नहीं हो, लेकिन जनता के दिलों पर जिसका राज होता है, वही नेता माना जाता है।

संत्री-मंत्री डेरा डाले हुए, लेकिन दौसा ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया

कांग्रेस महासचिव ने कहा- प्रदेश की सभी सातों सीटों पर बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं और दौसा की सीट भी बड़े मार्जिन से कांग्रेस पार्टी जीतेगी। कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, चाहे फिर राज्य सरकार कितनी भी ताकत और तंत्र लगा ले। संत्री-मंत्री डेरा डाले हुए हैं, लेकिन दौसा ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। उन्होंने कहा- मैं बड़े अदब के साथ कहना चाहता हूं कि हमारा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। यह चुनाव किसी एक जाति से दूसरी जाति का भी नहीं है, क्योंकि यह चुनाव एक विचारधारा और दो पार्टियों के बीच का है। कौन बेहतर तरीके से दौसा की सेवा कर सकता है। मैं पार्टी और जनता की तरफ से जमानत देने आया हूं कि चुनाव जीतने के बाद डीसी बैरवा सबकी सेवा करेगा और मान सम्मान देगा।

कांग्रेस का विधायक बनने से किसी का पद जाने वाला नहीं

पायलट ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी का नाम दीनदयाल है, जबकि वह डीसी लिखते हैं। डीसी का मतलब डायरेक्ट करंट होता है। कांग्रेस का विधायक बनने से किसी का पद आने जाने वाला नहीं है, बल्कि परमानेंट होने का चांस भी होता है, क्योंकि चुनाव में 100 तरीके के समीकरण होते हैं। 13 नवंबर को बहुत शादियां है, कन्यादान करने के साथ मतदान भी बहुत जरूरी है। पायलट ने कहा- पढ़ने को मिलता है कि 2 साल बाद परिसीमन होने वाला है, इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा। पायलट ने कहा जिस तरह भाजपा की सरकार काम कर रही है, उससे यह बात तय हो गई है कि 4 साल बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से बनेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर