सीकर। जिले में रेलवे के ट्रैक मेंटेनर ने ईमानदारी का परिचय दिया है जिसने ट्रैक के पास मिले लावारिस बैग को उसके मालिक तक पहुंचाया। आज सीकर के रेलवे पुलिस कार्यालय में मालिक को बैग सुपुर्द किया गया। रेलवे पुलिस फोर्स के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह ट्रैक मेंटेनर नंदलाल ने स्टेशन पर सूचना दी कि सीकर से जयपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर लावारिस बैग मिला। इस सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स और स्टेशन का स्टाफ मौके पर पहुंचा और बैग को स्टेशन पर लेकर आए। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 49500 रुपए,एक कीपैड मोबाइल,कपड़े सहित अन्य सामान मिला। इसके बाद स्टेशन पर गोवटी निवासी महबूब पुत्र मोहनलाल आया। जिसने वह बैग खुद का होना बताया। फिर महबूब के बताए सामान के अनुसार यह सुनिश्चित हो गया कि बैग उसी का है। ऐसे में बैग उसे सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक बलबीर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नवीन मिश्रा, सीटीआई रणजीत सिंह, आरपीएफ के कांस्टेबल सुभाष चंद्र और सुनील कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

ट्रैक मेंटेनर ने दिया ईमानदारी का परिचय : ट्रैक के नजदीक मिला लावारिस बैग,RPF और स्टेशन स्टाफ ने मालिक को सौंपा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान