हनुमानगढ़। बेची गई कृषि भूमि को आवासीय में रूपांतरित न करवा 1 करोड़ 90 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में गांव कोहला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय से डाक के जरिए प्राप्त हुए इस्तगासे में मनीराम (62) पुत्र रामूराम भाट निवासी वार्ड 26, जवाहर नगर, गली नम्बर 20, नई आबादी, टाउन ने बताया कि उसकी बहादरराम उर्फ भादरराम पुत्र लूणाराम यादव निवासी कोहला से अच्छी जान-पहचान थी। बहादरराम उर्फ भादरराम ने उससे कहा कि उसे रुपयों की आवश्यकता है। इसलिए उसे कृषि भूमि बेचनी है। बहादरराम उर्फ भादरराम ने 2014 में उसे पटवार हल्का कोहला के चक नम्बर 16 एचएमएच में पड़ी अपनी 2.530 हैक्टेयर कृषि भूमि 68 लाख 41 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से कुल 6 करोड़ 84 लाख 10 हजार रुपए में विक्रय की। उसने बहादरराम उर्फ भादरराम को अलग-अलग समय में 1 करोड़ 90 लाख रुपए अदा कर दिए। यह राशि अदा करते समय रणवीर पुत्र देवसीराम व श्योपत सिंह पुत्र रामप्रताप निवासी कोहला भी साथ थे। चूंकि इस भूमि को आवासीय में रूपांतरित करवाने में बहादरराम उर्फ भादरराम को सहयोग करना था। उसने इसके लिए बहादरराम उर्फ भादरराम से बार-बार सम्पर्क किया। बहादरराम उर्फ भादरराम कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। इसी दौरान लॉकडाउन होने के कारण उसने बहादरराम उर्फ भादरराम को समय भी दिया। बाद में इस कृषि भूमि के साथ भारतमाला सड़क निकलने के कारण बहादरराम उर्फ भादरराम और अधिक रुपयों की मांग करने लग गया। रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी करने लगा तथा साई पेटे लिए गए रुपए भी लौटाने से इंकार कर दिया। मार्च 2024 से मई 2024 तक लगातार चल रही पंचायतों में बहादरराम उर्फ भादरराम व जगत यादव ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए लौटाने से इन्कार कर दिया। रजिस्ट्री करवाने व भूमि रूपांतरित करवाने से इन्कार कर छल व कपट से रुपए हड़प लिए। टाउन थाना पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर बहादरराम उर्फ भादरराम के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरजभान के सुपुर्द किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

भूमि बेचने के नाम पर हड़पे 1 करोड़ 90 लाख : पंचायत में पैसे लौटाने से किया इंकार, टाउन पुलिस थाने में मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान