भरतपुर। जिले के हलैना थाना इलाके में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में कार में बैठे एक 30 साल के युवक की मौत हो गई। घटना आवारा पशु को बचाने के चक्कर में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत कार से निकाला और हलैना अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हलैना थाने पर तैनात पुलिसकर्मी ब्रजेंद्र ने बताया कि शक्ति निवासी प्रताप कॉलोनी भरतपुर अपनी कार से जयपुर की तरफ से आ रहा था और भरतपुर जा रहा था। तभी हलैना इलाके की सब्जी मंडी के पास अचानक शक्ति की कार बेकाबू हो गई। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें शक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। जिसके बाद शक्ति को तुरंत हलैना अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शक्ति के शव की तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त हुई। जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। शक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे तब उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे : रोजगार उत्सव में 5 हजार लाभार्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
December 12, 2024
1:20 pm
युवक की कार डिवाइडर से टकराई, मौत : मवेशी को बचाते समय हुआ हादसा, जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान