डूंगरपुर। जिले की कोतवाली और कुंआ थाना पुलिस ने पावर बाइक और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 37 बाइक और एक कार को जब्त किया है। जबकि कुंआ पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि बिना नंबरी, बिना हेमलेट के साथ ही पावर बाइक के साथ स्टंटबाजी करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहे, रिंग रोड, बर्ड सेंचुरी रोड पर अलग अलग जगहों पर पावर बाइक को रोककर जांच की। पुलिस ने बिना डॉक्यूमेंट के बाइक ओर स्टंटबाजी करने वाले 32 पावर बाइक को डिटेन किया है। इसी तरह कुंआ थानाधिकारी रामेग पाटीदार ने बताया कि बड़गामा रोड पर बोर माता मोड़ पर कुछ बदमाशों के लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने शांतिभंग में 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उनके पास से 5 बाइक और 1 कार को जब्त किया है। पुलिस ने कांति सेँगाड़ा निवासी कुंडेला, बाबूलाल डामोर निवासी उड़दिया, महेश देवतरा निवासी चिखली, मुकेश डामोर निवासी उदड़ीया, मनोज भगोरा निवासी ढूंढी, रमेश डेंडोर निवासी ढूंढी, शांतिलाल डामोर निवासी बावड़ी, शिवा पारगी निवासी धर्मपुरी, दिनेश भमात निवासी पियोला, विजयपाल भमात निवासी पियोला, केसरामा चौधरी निवासी चिखली, लक्ष्मण डामोर निवासी अंबाडा, दिनेश कटारा निवासी गुंदलारा को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Long-Term vs Short-Term Trading
August 31, 2025
3:16 pm
Understanding Short vs Long-Term Investing
August 31, 2025
3:09 pm
Stock Market Sectors Explained
August 31, 2025
3:07 pm
How to Read Stock Charts
August 31, 2025
2:51 pm

पॉवर बाइक पर पुलिस का एक्शन, 37 बाइक जब्त : शांतिभंग में 13 गिरफ्तार, एक कार को भी किया जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान