Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 3:34 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राहगीरों के लिए परेशानी बने शहर की सड़कों के गड्ढे : आए दिन होते हैं हादसे, शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। शहर में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे और सड़कें क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खराब हालत मंगलपुरा से पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग की और से निर्भय सिंह सर्कल की तरफ जाने वाले मार्ग के हैं। जहां पूरी सड़क जर्जर हालत में है। यहां जगह जगह बड़े-बड़े और गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों में हादसे की आशंका बनी हुई है, जबकि कई बार टू-व्हीलर चालक यहां गिरने से चौटिल भी हो चुके है। दुकानदारों और अन्य लोगों की ओर से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का काम नहीं हो पा रहा है। शहर की सड़कों के हालात यह हैं कि कई जगह सड़क जमीन में धंस गई और गहरे गड्ढ़े हो चुके हैं, साथ ही कई जगह से सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक टूट चुकी है। शहर में पंचमुखी बालाजी रोड पर कई जगह से ऊंचाई है, तो कही सड़क टूट चुकी है। गढ़ से संजय कॉलोनी तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त है। मंगलपुरा के राधेश्याम ने बताया की शहर में सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आए दिन हादसे होते है, जिसमें वाहन चालक घायल हो जाते है। मंगलपुरा चौराहे से निर्भय सिंह सर्कल तक की हालत ज्यादा खराब है, यह रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। गौरतलब है की इस रोड पर बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी है, इससे यहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आते है, जो कही बार गिरकर चौटिल हो जाते है। इस मामले मे पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हुकमचंद मीना ने बताया की झालावाड़ में गढ़ दरवाजे से फारेस्ट रोड वाले सड़क मार्ग पर जल्द ही ठेकेदार काम शुरू करेगा।

कोटा रोड पर जाली के पास हुआ बड़ा गड्ढा

शहर के कोटा रोड पर मिनी सचिवालय से कुछ दूरी पर लगी जाली के पास से रोड़ टूटा होने से बड़ा गड्ढा बना हुआ है। इससे झाड़ियां लगाकर ढक दिया, लेकिन इसकी मरम्मत नही की गई। यहां से दिनभर बड़ी संख्या में शहर सहित अन्य लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नही दिया गया, ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर