जयपुर। प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को चुनावी कैंपेन में उतार सकती है। इस बात के संकेत खुद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिए हैं। जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के लिए इस बार चुनाव प्रचार की विशेष रणनीति बनाई गई है। नेताओं को उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में ही प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि अगर किसी सीट पर किसी नेता के जाने से पार्टी को नुकसान का खतरा है, तो ऐसे नेताओं को वहां प्रचार से दूर ही रखा गया है। सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सभी 7 सीटों पर प्रचार करेंगे। इनके अलावा कोई भी स्टार प्रचारक सभी 7 सीटों पर प्रचार करने नहीं जाएगा। कौनसी सीट पर कौन-से समीकरण साधने के लिए कौनसे नेता को जिम्मा दिया गया है।