Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 3:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

2 हजार नशीले कैप्सूल के साथ 2 युवक पकड़े : साधुवाली में बारहमासी नहर की पटरी पर धर दबोचा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले में शहर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने बुधवार रात बारहमासी नहर की पटरी पर 2 युवकों को 2 हजार नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा। आरोपियों ने ये कैप्सूल 200 स्ट्रिप्स में रखे हुए थे। वे इसे श्रीगंगागनर की तरफ लेकर आ रहे थे। शहर के नजदीक गांव साधुवाली में बारहमासी नहर की पटरी पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पुलिस को इस इलाके में युवकों के नशीले कैप्सूल लेकर आने की सूचना मिली थी। इस पर बारहमासी नहर पर हेड कॉन्स्टेबल जिंद्रपाल पहुंचे। वहां 2 युवक नजर आए। उन्हें रोककर तलाशी ली तो उसके पास 200 स्ट्रिप्स में 2 हजार नशीले कैप्सूल मिले। आरोपी गांव छापांवाली के सुरेंद्र सिंह पुत्र जगसीर सिंह और पन्नीवाली के श्योप्रकाश पुत्र रजीराम को पुलिस थाने ले आई। दोनों से पूछताछ शुरू की गई है। दोनों के कैप्सूल इस इलाके में लाने के पीछे उनके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं इन कैप्सूल के मुख्य सप्लायर के बारे में भी पता किया जा रहा है। श्रीगंगानगर शहर के पंजाब सीमा पर स्थित गांव साधुवाली में पंजाब से नजदीकी के कारण पहले भी नशीली गोलियां लाने और इनका स्टोरेज करने जैसे मामले सामने आते रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर