झुंझुनूं। जिले की विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए शहर में पूर्व सैनिकों और विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली।स्लोगन के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड ने रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कलेक्ट्रेट बंगले से पीरू सिंह सर्किल होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां पर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। पूर्व सैनिक राजपाल फोगाट ने कहा- 13 नवंबर के मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आम लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है, ताकि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो। मतदाता अपनी ताकत को पहचाने, देशहित में काम करने वाले प्रत्याशी को चुने। जो बाहर है, उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करे। शत प्रतिशत मतदान करे। रैली में स्काउट गाइड के स्टूडेंट भी शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम हवासिंह यादव, तहसीलदार महेन्द्र मूंड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूया, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका, प्रारंभिक जिला शिक्षा मनोज ढाका, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे : रोजगार उत्सव में 5 हजार लाभार्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
December 12, 2024
1:20 pm
झुंझुनूं में पूर्व सैनिकों और कर्मचारियों ने रैली निकाली : 13 नवंबर को उपचुनाव, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कवायद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान