नागौर। जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। यहां कांग्रेस-भाजपा और रालोपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला काफी रोचक बन गया है। सियासी प्रचार के बीच अारोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमलों का दौर जारी है। इसी बीच बयानों के लिए चर्चित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक रालोपा नेता को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से बड़ा नेता बताया है। रालोपा प्रत्याशी कनिका बेनीवाल के प्रचार में मंगलवार देर रात असावरी पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। हनुमान बेनीवाल ने असावरी गांव में संबोधन में कहा कि उन्हें किसी ने नेता नहीं बनाया। जबकि कई लोगों को हनुमान बेनीवाल ने बनाया है और वो लोग उनका फोटो लगाकर प्रचार कर रहे हैं और वे उनकी सभाएं कर रहे हैं। ये बालोतरा का थान सिंह डोली, मदन राठौड़ से बड़ा नेता ये मंच पर बैठा है। बालोतरा का बड़ा नेता है। बेनीवाल ने आगे कहा कि कोई बड़ा नेता कैसे बनता है, जो चुनाव लड़ता है और उसके 25-30 हजार वोट आते हैं तो वो नेता हो जाता है। कोई टिकट लेकर घर बैठ गया और फिर हाथाजोड़ी करके कहीं दूसरी जगह बैठ गया होगा। ऐसे कोई मेरी राजनीति कहां से खत्म कर देगा? मेरे से वसुंधरा टक्कर ली, उसका पता नहीं लगा। गहलोत ने टक्कर ली तो बेटे(वैभव) को हराया। मोदी-अमित शाह आ रहे हैं लेकिन आखिर जीत मेरी ही होगी फिर आपको बता दूं। मेरे हाथ की रेखाओं में लिखा है कि समय लग सकता है कि मैं हारता नहीं क्योंकि तेजाजी महाराज का आशीर्वाद सिर पर है। बहुत से लोगों ने प्रयास किया, वो शाम को कहते हैं कि हनुमान बेनीवाल को मार देंगे-मरवा देंगे, मरवा पाए क्या मेरे को? मेरे साथ कोई एसपीजी नहीं चल रही, ये बच्चे चल रहे हैं और ईश्वर की कृपा मेरे ऊपर है।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

हनुमान बेनीवाल बोले- मदन राठौड़ से बड़े नेता यहां हैं : समय लग सकता है, लेकिन जीत की रेखा सिर्फ मेरे ही हाथ में है


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान