सीकर। जिला सेशन कोर्ट के एक वकील को वॉट्सऐप पर कॉल कर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। वकील ने इस संबंध में एसपी को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में अनिल तिडदिया (40) निवासी शास्त्री नगर वार्ड नंबर 42 ने बताया- वह सीकर कोर्ट में एडवोकेट है। रात को 10 बजकर 5 मिनट पर उसके पास वॉट्सऐप पर कॉल आया। आरोपी ने कॉल करते ही वकील के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। जब वकील ने आरोपी से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नहीं बताया। इसके बाद वकील ने फोन काट दिया।
हथियारों की इमोजी भेज कर डराया
कुछ समय बाद आरोपी ने फिर से वकील के पास फोन किया और गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी, वकील को वॉट्सऐप पर हथियारों की इमोजी भेजने लगा। वकील ने इस बार आरोपी से उसका नाम पूछा तो आरोपी ने कहा- सोनी इज ग्रेट। जिसके बाद वकील समझ गया कि वह गणेश कुमार सोनी बोल रहा। आरोपी पहले भी कई बार वकील को जान से मारने की धमकी दे चुका है। आरोपी ने वकील से कहा कि तुम कुछ भी लिख देते हो। तब वकील ने आरोपी को मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो आरोपी बोला पहले भी कई मुकदमे कर लिए पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आरोपी ने रात को करीब 6-7 सात बार फोन किया। एसपी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच आईपीएस अजीत पाल कर रहे हैं।


