Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

उपचुनाव में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी : सलूंबर पुलिस ने 4.88 लाख रुपए किए जब्त, हथियार लेकर धमकाने वाले को किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर सलूंबर में आगामी विधानसभा उपचुनाव मद्देनजर सलूंबर थाना पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने गुरुवार को तीन कार्रवाई की। जिसमें 4 लाख 88 हजार रुपए जब्त किए। दूसरी कार्रवाई में एक बदमाश को गुप्ती लेकर घुमते हुए गिरफ्तार किया। वहीं, 3 फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि गणेश घाटी पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी झल्लारा की तरफ से आती हुई एक सफेद कार को रुकवाकर चै​क किया। उसमें राकेश पिता शंकरलाल और हितेश पिता शंकरलाल बैठे हुए थे। उनके बैग चेक किए तो उनमें 4.88 हजार रुपए मिले। उनके पास इसके कोई वैध कागजात नहीं थे। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत रुपए जब्त कर लिए। दूसरी कार्रवाई सलूंबर से भई रोड की तरफ हाथ में गुप्ती लेकर लोगों को धमकाने वाले युवक पर की। पुलिस ने आरोपी चेतन भोई पिता लखमा को गिरफ्तार किया। तीसरा कार्रवाई में फरार 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें नाना उर्फ नारिया, खेमराज और परसराम को गिरफ्तार किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर