चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर में लेपर्ड के लिए पिंजरा लगाए जाने के 2 बाद भी वन विभाग के हाथ खाली है। लेपर्ड को अलग-अलग क्षेत्रों में देखा जा रहा है, लेकिन पिंजरा अभी तक खाली है। इसी को लेकर भदेसर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने पिंजरे के आसपास शांत माहौल रखने की हिदायत दी है।
अलग-अलग जगहों से लेपर्ड के मूवमेंट की आ रही सूचना
पिछले 12 दिनों से भदेसर कस्बे में लेपर्ड के मूवमेंट से लोग भयभीत है। वन विभाग की ओर से 2 दिन पहले भी इस मामले में सुध ली गई। हरिजन बस्ती में लेपर्ड को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया। उसके बाद भी लेपर्ड भदेसर कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को नजर आया। दो दिनों से पिंजरा चेक किया गया, लेकिन लेपर्ड हाथ नहीं आया। ऐसे में प्रशासन और वन विभाग भी चिंतित है।
अधिकारियों ने किया अवलोकन
हाल ही में उदयपुर में हुए हादसों से लोग डरे और सहमे है। बार-बार अलग जगहों से रिपोर्ट आने के बाद भदेसर एसडीएम ऋषि सुधांशु पांडे और तहसीलदार शिव सिंह, गिरदावर उदयलाल रेबारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। जहां पिंजरा रखा है, उसका अवलोकन किया। अधिकारियों ने वहां रह रहे ग्रामीणों को निर्देश दिया कि पिंजरे के आसपास कोई नहीं पहुंचे। इस इलाके को शांत रहने दे, जिससे शिकार की तलाश में लेपर्ड पिंजरे तक पहुंच सके।