हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम ने राज्य सरकार के जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति रावतसर की ग्राम पंचायत चाईया में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन के विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त बिजली, पानी, सड़क, आवास, स्वच्छता, पानी लाइन लीकेज, अतिक्रमण, योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के समस्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाए। समाधान के लिए आमजन के सुझाव लेकर नियमानुसार कार्य कर प्रकरणों का निस्तारण करें। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से खेती की वर्तमान स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति, सड़क कार्यों में गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और सुचारू कराने में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भी बड़ी जिम्मेदारी हैं। उन्होंने रास्तों में लगे पुराने और क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को हटाने, पुलिया और सड़कों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में काना राम ने रावतसर को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को आगे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही नशा रोकथाम सम्भव है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार, विकास अधिकारी बलवंत बेरड़, तहसीलदार पायल अग्रवाल, सरपंच राजकुमार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

जिला कलेक्टर की रावतसर के चाईया में जनसुनवाई : परिवादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

