पिछले कई वर्षों से सिलिकोसिस से आसपास के गांव में हो चुकी सैकड़ो मौतें
प्रदूषण को लेकर ग्राइंडिंग मिल मालिक बोले ऊपर तक सब सेट कुछ नहीं होता
आसींद :- आसींद कस्बे से सटे आमली खेड़ा में चल रही ग्राइंडिंग मीलों का प्रदूषण लेवल इतना उच्च स्तर पहुंच चुका है कि अब आसींद कस्बे वासियों को रहना तक दुश्वार हो गया है, प्रदूषण विभाग की जारी गाइडलाइन के अनुरूप आमली खेड़ा गांव में संचालित जेबी मिनरल,नाकोड़ा मिनरल्स के साथ ही इन ग्राइंडिंग कारखाने में हो रहे प्रदूषण किसी तरह की जानलेवा हवा से कम नहीं है l आमली खेड़ा ग्राम वासियों द्वारा जब इन मील मालिकों को प्रदूषण विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी गई तो ग्राइंडिंग मालिकों द्वारा इन ग्रामीणों को डरा धमका कर भगा दिया जाता है और कहा जाता है कि धरने प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा यहां तो ऊपर तक सब सेट है तथा ग्राइंडिंग मिलो के मालिकों द्वारा डराने धमकाने के बाद इन पर पुलिस केस तक दर्ज कर दिए गए हैं l आमली खेड़ा में संचालित ग्राइंडिंग मिलो का निरीक्षण किया गया, जहां प्रदूषण को लेकर हो रही अनियमितताओं की सूची बनाकर तहसीलदार आसींद को सौंप गईl
पटवारी बोरेला पटवार हल्का
गांव में कई मौते इस धूल के गुब्बार के कारण हो चुकी है कई बार मिल मालिक को को अवगत कराया लेकिन मिल मालिकों ने डरा धमका कर पुलिस केस कर दिए