Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 5:27 pm


लेटेस्ट न्यूज़

झगड़ा कर रहे लोगों को समझाना पड़ा महंगा : ईंट-पत्थर फेंककर किया घायल, तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के रावतसर में रात्रि के समय घर के बाहर झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को समझाना एक युवक को महंगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर फेंककर चोट मारी। पुलिस के आने से पहले हमलावर बाइक छोड़ भाग गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कृष्णलाल (23) पुत्र लालचंद निवासी वार्ड 14, रावतसर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार को अपने घर पर था। रात्रि करीब 10.20 बजे उसके घर के बाहर शोर-शराबा होने लगा। वह बाहर गया तो पवन पुत्र लालचंद नायक, सुखदेव उर्फ फौजी पुत्र लालचंद, वेदपाल पुत्र मनीराम नायक निवासी वार्ड 34, रावतसर, सलीम व 8-10 अन्य जने लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। जब उसने इन लोगों को ऐसा करने से रोका तो पवन नायक, सुखदेव नायक व वेदपाल नायक ने उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी व पकड़ कर पीटने लगे। वह इनसे छुडक़ार अपने घर में भाग गया। पवन, वेदपाल व सुखदेव भी उसके पीछे घर में घुस गए और ईंट-पत्थर फेंके व मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर उसके भाई दीनदयाल के अलावा संदीप सिंह, विकास आदि ने वहां आकर उसे छुड़वाया। उन्होंने इसकी सूचना रावतसर पुलिस थाना में दी। इस पर यह तीनों अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया। कृष्णलाल के अनुसार पवन, वेदपाल, सुखदेव वगैरा अभी भी लाठी-डंडे, गंडासी व धारधार हथियार लेकर घूम रहे हैं। यह लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल हरीराम को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर