सवाई माधोपुर। जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के सुनारी गांव में एक युवती का शव एक कुएं में तैरता मिला। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला। जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। यहां जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करावाकर प्रिया पुत्री मुकेश नाथ का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती कल शाम से ही अपने घर से गायब थी। जिसे परिजनों की ओर से तलाश किया जा रहा था। आज सुबह ग्रामीणों को गांव की बावड़ी के पास एक कुएं के नजदीक चप्पलें दिखाई थी। ग्रामीणों ने जब कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में युवती का दुपड्डा दिखा और शव कुएं में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । फिलहाल युवती के मौत के कारणों का पता नही लग पाया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
लेटेस्ट न्यूज़
वायु सेना के जवान का ब्रेन हैमरेज से निधन : जोरावरपुरा में निकाली अंतिम यात्रा, 4 साल से दिल्ली में थे तैनात
December 12, 2024
12:51 pm
सुनारी गांव के कुएं में तैरता मिला युवती का शव : सूरवाल थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाया, शव परिजनों को सौंपा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान