झालावाड़। जिले के किसानों को मांग के अनुसार उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते समान रूप से गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में डीएपी की मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांग की आवश्यकतानुसार पूर्ति नहीं होने पर किसानों को इसके अन्य विकल्प यूरिया और एसएसपी के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करें। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि डीएपी की सप्लाई आने पर उसके वितरण वाले स्थान पर कृषि विभाग की ओर से काउंटर लगाकर किसानों को यूरिया और एसएसपी के उपयोग और उसकी गुणवत्ता की जानकारी दी जाए और जितना संभव हो सके, इसका विक्रय किया जाए। उन्होंने किसानों को उनकी जोत के अनुसार ही डीएपी का वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने डीएपी की मांग, उपलब्धता और वितरण की जानकारी ली और जिले में किसानों की सहायता के लिए संचालित कंट्रोल रूम के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण और यूरिया और एसएसपी के उपयोग के लिए जागरूक करने की बात कही।
पुलिस विभाग को दिए सतर्क रहने के निर्देश
जिले में डीएपी, यूरिया और एसएसपी का वितरण शांतिपूर्वक हो, इसके लिए पुलिस विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से भी यूरिया और एसएसपी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित अधिकारी को कहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उर्वरकों का वितरण करने वाले विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर्स फर्म के प्रतिनिधियों से भी जानकारी लेते हुए उनके सुझाव और उनकी कार्ययोजना को जाना। इस दौरान डीएपी सहित यूरिया और एसएसपी की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निस्तारण और उनके समाधान पर फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध अनुसंधान सेल) विजय कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा, कृषि विभाग कोटा के उप निदेशक सत्येन्द्र पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी और उर्वरक डिस्ट्रीब्यूशन फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।