Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:29 am


लेटेस्ट न्यूज़

भीलवाड़ा में शहर के मध्य स्थित इन्द्रा मार्केट उपडाकघर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला जनता त्रस्त अधिकार मस्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा में शहर के मध्य स्थित इन्द्रा मार्केट उपडाकघर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला जनता त्रस्त अधिकार मस्त,

केन्द्र सरकार के उपक्रम में कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं ?

इन्द्रा मार्केट उपडाकघर भीलवाड़ा जो सिटी के मध्य अत्यधिक व्यस्तता वाला उपडाकघर होने के बावजूद भी विगत 4 नवम्बर 24 को प्रातः 11 बजे से जमा एवं निकासी का कार्य बन्द हो गया हैं जो आज दिनांक 8 नवम्बर 24 तक भी चालू नहीं हो पाया है जिससे इस उपडाकघर के छोटे-छोटे विनियोजकों को सुकन्या समृद्धि योजना, लोक भविष्य निधि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र, आवृत्ति जमा योजना आदि लघु बचत योजनाओं में राशि जमा नहीं होने से एवं निकासी नहीं होने से उपभोक्ताओं को अन्यत्र डाकघरों में जाने को विवश होना पड़ रहा हैं लेकिन जिन उपभोक्ताओं को राशि पचास हजार से ज्यादा जमा करानी हैं ऐसे उपभोक्ताओं को इस डाकघर में लेनदेन चालू होने का इन्तजार करना पड रहा है। साथ ही ऐसी महिला अभिकर्ता जो इस डाकघर से संबधित हैं उन्हें प्रतिदिन अपनी राशि जमा कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तथा उन्हें हमेशा डर बना रहता हैं कि हमारे साथ कोई अनहोनी न हो जावें । उपडाकपाल मलाई कुमार गोस्वामी से जानकारी करने पर पता चला कि ऑप्टीकल फाईबर केबल की समस्या के चलते 4 नवम्बर से लेनदेन बन्द पड़ा है एवं किसी भी प्रकार की जमा एवं निकासी नहीं हो रही हैं जिसका समाधान अधीक्षक डाकघर भीलवाडा, पोस्ट मास्टर जनरल अजमेर, चीफ मास्टर जनरल राज० जयपुर को समय रहते करना चाहिए लेकिन ये अधिकारी ए०सी० कमरों में बैठ कर आम जनता के साथ साथ डाकघरों का भी अहित कर रहें हैं ।।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर