Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:25 am


लेटेस्ट न्यूज़

जदीद खेड़ा को न्याय दो हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए नगर निगम में आयुक्त कार्यालय के अंदर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नगर निगम द्वारा की जा रही शक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने के लिए जदीद खेड़ा निवासी नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में नगर निगम कार्यालय में आयुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित हुए उन्होंने मांग करी की जदीद खेड़ा को न्याय दो हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए नगर निगम में आयुक्त कार्यालय के अंदर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करी

नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने मांग करी की यह शक्ति नगर योजना काऑप्शन विवादित हो रहा है इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए और संपूर्ण जांच करने के बाद ही नहीं आगामी तारीख का निर्णय किया जाए यह आदेश तत्काल प्रभाव से निकाला जाए

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने जानकारी देते हुए आयुक्त महोदय से कहा कि जदीद खेड़ा आजाद हिंदुस्तान से पूर्व अटुन रियासत के ठिकाने दार द्वारा मेवाड़ दरबार से स्वीकृति लेकर नजराना राशि जमा कराकर आवासीय कालोनी काटी और विभिन्न व्यापारियों को यह भूखंड मेवाड़ दरबार की स्वीकृति से बेचे और मौके पर पामुद कराया आजाद हिंदुस्तान होने के बाद यह आरजी नगर पालिका के पास आई और तत्कालीन आयुक्त महोदय ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग करी कि हम सभी जदीद खेड़ा के निवासियों को विकास शुल्क लेकर के नई आबादी में इनको भूखंड देंगे और पामूद कराएंगे तब से लगा करके अब तक नगर पालिका से नगर परिषद नगर परिषद से नगर निगम जदीद खेड़ा निवासियों को गुमराह कर रही है और अधिकांश व्यक्ति न्यायालय की शरण में है और न्यायालय ने इसके ऊपर स्थगन आदेश दे दिया है सभी तीन आराजी जिनके ऊपर शक्ति नगर योजना बनी है उसके ऊपर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन भीलवाड़ा द्वारा मुकदमा नंबर 11 सन 2015 से इसके आदेश दिया गया है यह मुकदमा वर्तमान में जारी है और स्टे जारी है इसका स्टे नहीं हटा है अगर इसका ऑप्शन किया जाता है तो कोर्ट की अवमानना होगी जो सरासर गलत है जदीद खेड़ा बहुत पुरानी कॉलोनी है वर्तमान में जो सभी लोग उपस्थित हुए हैं अधिकांश के पिताजी के द्वारा खरीदी कॉलोनी है दो पीढ़ी के द्वारा संघर्ष किया जा रहा है फिर भी नगर निगम न्याय नहीं कर रही है महापौर जो की जनता के प्रतिनिधि हैं प्रथम नागरिक हैं उनको जनता क्यों मदद करनी चाहिए वही रक्षक ही रक्षक बनने का प्रयास कर रहे हैं जो सरासर गलत है आयुक्त महोदय से बार-बार निवेदन किया कि कोर्ट की आदेश की अवमानना ना करें और स्टे होने से तत्काल प्रभाव से ऑप्शन को निरस्त किया जाया

ठिकाने दार भंवर सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि जदीद खेड़ा उनके दादाजी के द्वारा कटी हुई कॉलोनी थी नियमानुसार कॉलोनी थी वहां के नागरिकों को न्याय दिया जाए उनके साथ अन्याय हो रहा है अगर ऑप्शन निरस्त नहीं किया गया और हाट धर्मिता अपनाई गई तो भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जाएंगे जिसकी समझ जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

प्रदर्शन करने वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिवराम खटीक सुनील दत्त शर्मा भंवर सिंह जी पुरावड भगवत सिंह जी भंडारी रघुनाथ सिंह पुरावड मदन सिंह चौहान लाल सिंह रावत बद्री सिंह राठौड़ प्रेम सिंह चंडालिया शेर मोहम्मद अब्दुल इश्क देवी सिंह जी झाला सुरेश जी सुराणा प्रताप सिंह रावत ईश्वर सिंह जी उदय सिंह जी कैलाश जी चौधरी राजेंद्र जी जैन सेवा सदन समिति के पंकज जी बिश्नोई सहित जगदीश खेड़ा निवासी उपस्थित थे

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर