Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 5:25 pm


लेटेस्ट न्यूज़

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : बांद्रा के लिए 11 नवंबर को जाएगी स्पेशल ट्रेन, चिड़ावा, झुंझुनूं के लोगों को मिलेगी सुविधा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चिड़ावा। रेलवे ने बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए स्पेशल रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि यात्री भार को ध्यान में रखते हुए इन दिनों रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। मुंबई मार्ग पर चिड़ावा और झुंझुनूं होते हुए बांद्रा तक नई ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यात्रियों की मांग पर सुविधा हेतु हिसार-बांद्रा टर्मिनस-हिसार (ट्रेन नं. 04725/26) वाया चिड़ावा-झुंझुनूं-सीकर-बरौदा-सूरत-वापी एक ट्रिप स्पेशल रेल सेवा चलाई जा रही है। रेलवे ने दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा की कई दिनों से लंबित मांग को पूरा करने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार से ट्रेन 11 नवंबर को सुबह 5.50 बजे और बांद्रा टर्मिनस से 12 नवंबर को सुबह 9.30 बजे रवाना होगी। संघ ने इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की भी मांग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर