बांसवाड़ा। जिले के भटवाड़ा ग्राम पंचायत में कनिपा बस्ती में शनिवार सुबह एक लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक पारू(14) पुत्री भूराराम रेबारी मूल रूप से सिरोही के शिवगंज के रहने वाली थी। वो भेड़ चराने के लिए अपने परिवार सहित कनिपा बस्ती में डेरा डालकर रह रहे थे। सुबह करीब 11 बजे के आसपास पारू अपनी बहन के साथ कुएं पर पानी भरने के लिए गई। इस वक्त जहां बहन कुएं पर कपड़े दो रही थी, वहीं पारू कुएं से पानी निकाल रही थी। अचानक पारू का पैर फिसल गया, जिससे वो कुएं में जा गिरी। मौके पर मौजूद उसकी बहन चिल्लाई तो पास में ही डेरे में रह रहे सभी लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए आए। कुआं गहरा होने के कारण तलवाड़ा चौकी पुलिस और आपदा विभाग की सिविल डिफेंस की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल टीम के सदस्य कुएं में उतरकर मृतका के शव को बाहर निकालने में जुटे हैं, जिसमें ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के साथ उसके परिजनों में पिता भाई बहन और दादा हैं। जिन्होंने एक दिन पहले ही भेड़ों के साथ यहां डेरा डाला था। जानकारी के अनुसार मृतका की 4 बहनें और एक भाई है। मृतका पारू दूसरे नंबर की लड़की थी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

कुएं में डूबने से मासूम की मौत : पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान