झुंझुनूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं दौरे पर हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू हैं। शनिवार को सुलताना कस्बे में जनसभा में सीएम भजनलाल दोपहर 1.30 बजे पहुंचे। सभा सुलताना में चिड़ावा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- झुंझुनूं वीर सपूतों, सैनिकों, किसानों, सेठों और शिक्षितों की धरती है। इस धरती को नमन करता हूं। झुंझुनूं की हवा इस बार बदली सी नजर आने लगी है। 70 साल कांग्रेस ने राज किया। आपको उनसे काम का हिसाब लेने का हक है।
कांग्रेस ने शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाए
कांग्रेस ने मालिकों के मुल्क भिखारी बना दिया और भिखारियों को आबाद कर दिया। राजस्थान और झुंझुनूं का भला कौन कर सकता है यह सोचें। हमने 11 महीने में विकास के काम किए हैं। जब एक साल पूरा होगा तो हिसाब देंगे। 70 साल तक कांग्रेस शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाते रहे आप उन्हें तराशते रहे। 15 दिसंबर को सरकार ने शपथ ली थी। उसी दिन से काम करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस राज में 17 पेपर लीक, हमने 200 से ज्यादा को जेल में डाला
कांग्रेस के शासन में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। किसान के बेटे के साथ धोखा हुआ। हमने 200 से ज्यादा पेपर माफिया जेल में डाले। हमने 2 साल का कलेंडर दिया है। जगह निकाली हैं। तय किया है कि कब पेपर होना है, परिणाम किस दिन आना है। कैबिनेट ने 90 हजार वैकेंसी निकाली, हमने मंजूरी दी। 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद क्या 10 महीने में खाली हो गए। किसान के बेटे को समय पर नौकरी देते तो काम चलता। युवा चिंता न करें, तैयारी करें, और भी पोस्ट निकलेंगी। हम एक साल में एक लाख नौकरी देंगे।
राजेंद्र भांबू ने किया बबलू चौधरी का शुक्रिया
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने कहा- सुलताना हाथीराम की पवित्र धरा है। सीएम पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं। वे दूसरी बार झुंझुनूं आए हैं। उनका आभार। झुंझुनूं की प्यासी धरती के लिए उन्होंने यमुना जल समझौता किया। यह बड़ी सौगात है।
ओला परिवार 26वीं बार चुनावी मैदान में
20 साल से झुंझुनूं के विकास की जो योजनाएं बंद पड़ी थीं, वे शुरू हो गई हैं। झुंझुनूं ने परिवार विशेष (ओला) की विरासत को बदलने का ठान लिया है। ओला परिवार आपके बीच 26वीं बार चुनावी मैदान में है।
बजट में किए प्रावधान से जिले की जनता गदगद है। मैं 10 साल से लोगों के बीच हूं। पार्टी ने दूसरी बार मुझे प्रत्याशी बनाया। आपसे झोली फैलाकर वोटों की अपील करता हूं। मोदी और भजनलाल के सहयोग से में झुंझुनूं की काया पलट दूंगा। सैनिक और किसान का बेटा आपसे वोट की भीख मांगता है।
बबलू चौधरी का कई बार लिया नाम
राजेंद्र भांबू ने कई बार बबलू चौधरी का नाम लिया। कहा- मैं आश्वस्त करता हूं कि विकास में कमी नहीं आने देंगे। मैं आपके बीच रहूंगा, 24 घंटे तत्पर रहूंगा। आपके मान सम्मान में कमी नहीं आएगी। बबलू चौधरी सहित सभी नेताओं को नमन, सभी ने खूब साथ दिया है। राजेंद्र भांबू और बबलू चौधरी विकास के लिए कटिबद्ध हैं, हम दोनों कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने नूर बाग मैदान में बनाए गए हेलिपैड पर सीएम का स्वागत किया गया।
पिछले चुनाव में बागी बन गए थे बबलू चौधरी
बता दें कि भाजपा ने राजेन्द्र भांबू को दूसरी बार झुंझुनूं विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले 2018 में प्रत्याशी बनाया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट कट गया था। उसके बाद भांबू ने बागी होकर चुनाव लड़ा था। उपचुनाव में राजेन्द्र भांबू को प्रत्याशी बनाने पर बबलू चौधरी ने विरोध करते हुए बगावत शुरू कर दी थी। हालांकि बाद में भाजपा आलाकमान ने बबलू को मनाकर डैमेज कंट्रोल कर लिया था। वहीं कांग्रेस से सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला मैदान में हैं। पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय है। सभा के दौरान मंच पर सीएम भजनलाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा नेता बबलू चौधरी, विशंभर पूनिया, मुकेश दाधीच, जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी, शुभकरण चौधरी, संतोष अहलावत, सुमित गोदारा और राव राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।