जयपुर। जिले में पुलिस ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने वाले दो भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है। बदमाश खाली पड़े प्लॉट पर सहकारी समितियों के फर्जी पट्टे बनाकर कब्जा करते थे। एक बदमाश के कब्जे से इन्द्रा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के कई खाली पट्टे व सोसायटी पदाधिकारियों की मोहरें बरामद हुई हैं। मामले में बनवारीलाल जाट व ओम प्रकाश टेलर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने इन्द्रानगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा सृजित आवासीय योजना कपिल विहार में कई प्लॉटों के फर्जी पट्टे बनाकर उनका सेल्स लेटर और रजिस्ट्री से प्लाटों पर कब्जे किए हैं। गिरफ्तार आरोपी इन फर्जी पट्टों के आधार पर बिजली कनेक्शन लिया करते थे। बनवारी लाल जाट ने अपने गिरोह के अन्य साथी कुलदीप शर्मा के साथ मिल कर कपिल विहार कॉलोनी के कई फर्जी पट्टे बनाकर प्लॉटों पर कब्जा कर लिया था। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी की कुछ लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाली प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं। ये लोग जमीनों के फर्जी पट्टा बनवाकर उन पट्टों की मदद से प्लॉट पर बिजली कनेक्शन ले लेते थे। इसके बाद ये लोग उस पर दीवार बनाकर कब्जा कर लिया करते थे।
पीड़ित प्लॉट पर गया तो किसी और का नाम लिखा था
30 अक्टूबर को एक रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दर्ज हुई। इसमें बताया- पीड़ित पक्ष ने साल 2001 में एक प्लॉट नं. 17 ए क्षेत्रफल 286.86 वर्ग गज इकरारनामा के जरिए खरीदा था। आवासीय योजना को जयपुर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2011 के अनुसार सोसायटी द्वारा रिवाइज करने पर वर्ष 2007 में पीड़ित द्वारा सोसायटी में आवेदन करने पर प्लाट न. 17 ए कपिल विहार का रिवाइज पट्टा अपने नाम से ट्रांसफर करवा लिया। इन्द्रा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर द्वारा अपनी उक्त आवासीय योजना को रिवाइज कर मेरे नाम से प्लाट न. बी-165 कूल क्षेत्रफल 168.06 वर्गगज का पट्टा जारी किया गया था। इस पर पीड़ित ने प्लाट के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल व एक कमरे का निर्माण कर गेट लगा कर कब्जा प्राप्त कर लिया था। 30 अगस्त को जब पीड़ित प्लॉट पर गया तो प्लॉट की बाउण्ड्रीवाल पर उसके नाम व मोबाइल नम्बर पर कलरपेंट किया हुआ था। इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने बनवारीलाल जाट व ओम प्रकाश टेलर को गिरफ्तार किया।