Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 2:23 pm


लेटेस्ट न्यूज़

इंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेलइंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेल

घर में आग से युवक जिन्दा जला : नींद में ही आ गई मौत, सूरत से कुछ दिन पहले अपने घर लौटा था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में बीती रात्रि को घर में सो रहा युवक आग लगने से जिन्दा जल गया। पास के कमरों में पशुओं के लिए चारा भरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना खमनोर पुलिस थाना सर्कल के सिरोही की भागल गांव की है। खमनोर पुलिस ने मय जाब्ते के घटनास्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया और युवक के शव को खमनोर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। खमनौर पंचायत समिति के गांव सिरोही की भागल में बीती रात्रि 10.30 बजे एक मकान से आग की लपटें देख ग्रामीणों ने नाथद्वारा नगर पालिका के दमकल कार्यालय में सूचना दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक मकान मे लोकेश सिंह राजपूत (26) पुत्र नाथू सिंह पूरी तरह से जल चुका था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोकेश सिंह सूरत में एक दुकान में नौकरी करता था। वह 6-7 दिन पहले ही अपने गांव सिरोही की भागल आया था। दो-तीन साल पहले लोकेश की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अकेला रहता था। पत्नी पीहर रहती है। लोकेश सिंह के पिता के गांव में दो मकान हैं जिसमें एक मकान में परिवार के अन्य सदस्य सोए थे जबकि दूसरे मकान में लोकेश सिंह मौजूद था। दो मंजिला मकान में कुल चार कमरे थे जिसमें तीन कमरों में मवेशियों का चारा भरा था। एक कमरे में लोकेश सिंह था। आग से कमरों की पट्टियों टूट गई जिससे ऊपर की मंजिल में रखे समान को नुकसान पहुंचा व करीब 50 हजार रूपए का चारा भी जल गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही

खमनोर थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह के अनुसार सिरोही की भागल में आग की घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयाना किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आग किसी लापरवाही से लगी है या कोई ओर वजह से पुलिस मामले को लेकर बारिकी से जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर