अजमेर। जिले में 12वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने एक युवक पर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर रेप करने और 14 तोला सोना सहित 45 हजार रुपए नगदी हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत रूपनगढ़ थाने में दी है। पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रूपनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया- उसकी बेटी एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल गई थी। स्कूल से निकलने पर उसे एक युवक मिला जो उसे घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया। बाद में पेट्रोल भरवाने का बहाना बनाकर एक होटल पर ले गया। जा उसका एक अन्य साथी मौजूद था। बाद में आरोपी उसे होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। साथी उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी ले लिए। पिता ने पुलिस को बताया- आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने और उसे जान से मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया गया। उसे ब्लैकमेल कर करीब 14 तोला सोना और 45 हजार रुपए नगदी हड़प ली। बाद में आरोपी और उसके परिवार के द्वारा उसे शादी के लिए दबाव बनाया गया। पिता ने पुलिस को बताया- दीपावली पर गहने पहनने के लिए उसकी पत्नी ने आलमारी खोली तो उसमें से नगदी और गहने गायब मिले। इसके बाद बेटी ने घटना के बारे में मां को बताया। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी इस घटना से परेशान होकर मजबूरन आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित 4 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
Come imparare a fare trading in modo sicuro
July 10, 2025
3:50 pm
I concetti fondamentali del trading spiegati semplice
July 10, 2025
2:39 pm
अजमेर में 12वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप : अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर जेवरात और नगदी हड़पी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान