अजमेर। जिले के नसीराबाद रोड स्थित बिहारीगंज क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने एक केबिन में आग लगा दी। दूसरी केबिन के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। सूचना पर दोनों केबिनों के मालिक मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और केबिन में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से केबिन में पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ है। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत अलवर गेट थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हनुमान नगर निवासी संजय पवार ने बताया- नसीराबाद रोड पर उसकी पान की केबिन है। रात 3:00 के करीब उसके पास एक कॉल आया था। सरवाड़ जा रहे जायरीनों ने फोन कर कहा कि उसकी केबिन में आग लगी हुई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग नहीं बुझने पर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया कि पेट्रोल डालकर केबिन में आग लगाई गई है। जिससे केबिन में रखी फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाना पुलिस को दी है।
पास की केबिन में चोरी का प्रयास
एक अन्य केबिन के भी देर रात ताले तोड़े गए। पीड़ित केबिन मलिक अजय शर्मा ने बताया कि दिवाली से पहले भी उनके केबिन में चोरी हुई थी। एक बार फिर ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। बार-बार चोरी की घटना से वह काफी परेशान है।