डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के आसेला पंचायत के सरकन साईं गांव में कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग कुएं पर पानी लेने गया था। पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाने के एएसआई पोपटलाल ने बताया कि आसेला पंचायत के सरकन साईं निवासी बाबूलाल डामोर ने बताया कि उसका बेटा अजीत (14) आठवीं कक्षा का छात्र है। शनिवार सुबह वह काम के लिए डूंगरपुर निकल गया था। घर पर उसकी पत्नी और बेटा अजीत थे। अजीत कुएं पर पानी लेने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोर ललित श्रीमाल की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं इसके बाद पुलिस शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंची। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
वायु सेना के जवान का ब्रेन हैमरेज से निधन : जोरावरपुरा में निकाली अंतिम यात्रा, 4 साल से दिल्ली में थे तैनात
December 12, 2024
12:51 pm
बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत : घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी
December 12, 2024
12:33 pm
कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत : पानी लेने गया था, पैर फिसलने से हादसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान