धौलपुर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री रामचंद्र भगवान मंदिर पुरानी छावनी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा संचालित श्रीराम गौ सेवा उपचार केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर धौलपुर श्री निधि बीटी ने गौ सेवा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। जिला कलेक्टर ने गौ सेवा उपचार केंद्र पर पर घायल निराश्रित गौवंशों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए उपचार केंद्र के प्रभारी और बजरंग दल धौलपुर के जिला संयोजक राम शर्मा के साथ पूरी टीम को आश्वस्त किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन और प्रशासन के द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर धौलपुर जिले के भामाशाहों और समाजसेवियों ने भी उपचार केंद्र के संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान महंत हनुमान दास गंगाबाई बगीची ने कहा कि धौलपुर के लिए यह पहला अवसर है, जब निजी क्षेत्र के और समाज के लोगों ने पहल करके गौ माता की सेवा की दृष्टि से उपचार केंद्र का कार्यक्रम हाथ में लिया है। ऐसे पुण्य के कार्य से समाज के अन्य गौभक्तों को भी प्रेरणा मिलेगी। उपचार केंद्र का शुभारंभ का वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा आचार्य लोकेश शर्मा ने पूजन करा कर किया। जिला कलेक्टर श्री निधि बिटी द्वारा नारियल अर्पित कर उपचार केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिला संयोजक राम शर्मा ने बताया गोपाष्टमी का पावन पर्व है। आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी पहली बार गौ चराने गए थे। गाय भगवान श्री कृष्ण जी को सबसे प्रिय थी। तब से ही आज के दिन गौ सेवा कर गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा, समाज सेवी रिंकू बौहरे, लोकेश तिवारी, दीपू, जिला सह संयोजक नरेश, विहिप गौ रक्षा पुरानी छावनी गांव के अनेक गणमान्य नागरिक और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

पशुओं को मिल सकेगा समय पर इलाज : कलेक्टर ने किया गोपाष्टमी पर श्रीराम गौ सेवा उपचार केंद्र का शुभारंभ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान