Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:25 pm


लेटेस्ट न्यूज़

आमेट पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार : विशेष अभियान चलाकर 3 गिरफ्तारी वारंटी व 2 स्थायी वारंटी को पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में आमेट पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें तीन गिरफ्तार वारंटी व दो स्थायी वारंटी शामिल हैं। आमेट पुलिस थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार थाना सर्कल आमेट में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस की टीमों द्वारा स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी सहित हिस्ट्रीशीटर को चेक किया जा रहा है। इस क्रम में थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की धर पकड़ के लिए दबिश दी। जिस पर पुलिस को तीन गिरफ्तारी वारंटी व 2 स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली। इसके अलावा क्षेत्र के 3 हिस्ट्रीशीटर को भी चेक किया गया। स्थायी वारन्टियों में रोशनलाल पुत्र उदय राम जाट निवासी लोढियाणा व गजानन्द शर्मा पुत्र ललित शर्मा निवासी टीकर व गिरफ्तार वांरटी में फारूख हुसैन पुत्र सब्बीर हुसैन निवासी मारू दरवाजा के पास आमेट, लोकेश पुत्र गोवर्धन लाल सोनी निवासी संत भुरीबाई महात्मा मंदिर के पास सरदारगढ व हेमंत पुत्र शेषमल लखारा निवासी तेलिया का मोहल्ला, लावा सरदारगढ शामिल हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर